Joharlive Team

रांची। हिंदपीढ़ी में एक दिन में कोरोना पॉजिटिव के 5 नए केस सामने आने के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। अब नाला रोड के वैसे सभी घरों की कोरोना टेस्ट के लिए सैंपलिंग कराएगी, जिन्हें संक्रमण का खतरा हो। उपायुक्त राय महिमापत रे ने बताया कि हिंदपीढ़ी में पांच और कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आने पर हिंदीपीढ़ी क्षेत्र को अगले 72 घंटे के लिए सील कर दिया है। इस दौरान न कोई आ सकता है और न ही कोई इलाके में जा सकता है। इसका उल्‍लंघन करने पर प्रशासन कार्रवाई करेगा।

गुरुवार को उन्होंने बताया कि जो पांच नए मामले कोरोना वायरस के आए हैं, वह कोरोना वायरस पीड़िता के घर के ही 5 सदस्य हैं। उल्लेखनीय है कि तीन रोज पहले ही हिंदपीढ़ी की एक और महिला को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उसे रिम्स में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। 2 मरीजों के मिलने के बाद इस क्षेत्र को पहले ही 72 घंटे के लिए सील किया गया था । कोरोना संक्रमित मरीजों में से 6 एक ही परिवार के सदस्य हैं।

उपायुक्त और एसएसपी ने साफ कहा है कि सभी लोग अपने घर में रहे हिंदपीढ़ी में जरूरी सेवाएं प्रशासन मुहैया कराएगा ।किसी भी सूरत में लोगों को घर से बाहर निकाल निकलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उपायुक्त ने सभी लोगों से मास्क लगाकर ही रहने की अपील की है, ताकि एक दूसरे से संक्रमण ना फैले। नगर निगम के सफाई कर्मी भी इस क्षेत्र में जाने से परहेज कर रहे हैं ।उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है ।लेकिन वह मानने को तैयार नहीं।

इस वजह से पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज कराना भी मुश्किल हो गया है। पुलिस की सख्ती के बाद इलाके में लोगों ने सुबह खुद को अपने घरों में बंद कर लिया बच्चों को भी बाहर जाने से रोक दिया गया। पूरा मोहल्ला में सन्नाटा पसरा हुआ है। हिंदपीढ़ी इलाके के सभी इंट्री प्वाइंट को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया। दूध सब्जी के लिए भी जो लोग निकलना चाह रहे थे। उन्हें भी सख्ती से घरों में वापस रहने का निर्देश दिया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र के सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।

Share.
Exit mobile version