Joharlive Team
रांची। राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र के कुटीयातु में नकली शराब का कारोबार संचालित किया जा रहा है। इसकी सूचना नामकुम थाने की पुलिस को मिली, तो पुलिस दल-बल के साथ छापेमारी करने कुटीयातु पहुंची। छापेमारी के दौरान एक मकान से 150 बोतल नकली शराब बरामद किया गया। वहीं, कारोबार में शामिल युवक को भी गिरफ्तार किया गया है।
होली का त्योहार आने वाला है. इसको लेकर बड़े पैमाने पर नकली शराब का कारोबार नामकुम थाना क्षेत्र क्षेत्र में फल फूल रहा है. इस अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए नामकुम थाने की पुलिस छापेमारी की और 150 बोतल नकली शराब जब्त किया। बताया जा रहा है कि इस नकली शराब को बिहार भेजने की तैयारी की जा रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नामकुम पुलिस की टीम ने छापेमारी की, जिसमें नकली शराब के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। इसको साथ ही एक्साइज विभाग की ओर से बोतलों पर लगे रैपर की जांच की गई। जांच से पता चला है कि सभी शराब की बोतलें नकली हैं, जिसे घर पर बनाया गया है।