रांची : रांची के पहाड़ी बाबा मंदिर में हर साल की भांति इस साल भी सावन के हर सोमवारी अलग-अलग तरीकों से भव्य संध्या महाआरती कराने को लेकर एक बैठक की गई. जो की रांची पहाड़ी मंदिर में हुई. इस दौरान आयोजक नंद किशोर सिंह चंदेल ने कहा कि यह लगातार तीसरे वर्ष है जब पहाड़ी बाबा की सावन के हर सोमवारी अलग-अलग तरीकों से भव्य संध्या महा आरती मंदिर के मुख्य द्वार पर भव्य तरीके से होगी. जिसको लेकर आज बैठक की गई और बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस साल भी संध्या महाआरती के बाद खीर महाभोग का प्रसाद वितरित किया जाएगा.

जिसमें शहर के तमाम भक्तों को संध्या महाआरती में सादर आमंत्रित किया जाएगा. पहली सोमवारी 22 जुलाई को नवदुर्गा के स्वरूप में भव्य संध्या महाआरती और उसके बाद खीर महा भोग का प्रसाद वितरित होगा, दूसरी सोमवारी 29 जुलाई को भगवान भोले शंकर के स्वरूप में भव्य भस्म संध्या महाआरती और उसके बाद खीर महाभोग का प्रसाद वितरित किया जाएगा, तीसरी सोमवारी 5 अगस्त को भगवान श्रीराम के स्वरूप में भव्य संध्या महाआरती होगा, चौथी सोमवारी 12 अगस्त को फूलों से भव्य संध्या महाआरती और प्रसाद वितरित होगा.

वहीं पांचवी सोमवारी यानि की इस साल के सावन महीने की अंतिम सोमवारी 19 अगस्त को 501 महिलाओं के द्वारा भव्य संध्या महाआरती होगा. जिसके बाद महाभंडारा के रूप में महाप्रसाद वितरित किया जाएगा. इस बैठक में मुख्य रूप से आयोजक नन्द किशोर सिंह चंदेल,संध्या देवी, गीता देवी,शिल्पी कुमारी वर्मा, सुमन सिंह, विनीता, रीना आनंद, सविता देवी, विनय सिंह, राजू काठपाल, अशोक यादव, सागर कुमार सिंह,मोनू शर्मा, बिट्टू सिंह, हरसिल कौशिक, कंचन कुमार महाराज, अमूल्य कुमार सिंह, सरयू राय, कैलाशी अरविंद सिंह, लखन कुमार, अमन ठाकुर, अमित कुमार, अजीत सिंह,अविनाश, सुजल सोनी आदि लोग उपस्थित रहे.

Share.
Exit mobile version