रांची: शनिवार को राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में जबरदस्त बारिश हुई और इस बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई सड़कों पर जलजमाव देखने को मिला तो वहीं करोडों रुपए की लागत से विकसित किए जा रहे रांची रेलवे स्टेशन की हालत काफी खराब दिखी. जलजमाव और छत से पानी गिरने से यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.
राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में शनिवार को झमाझम बारिश हुई. बारिश के कारण आम लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. जलजमाव की वजह से घंटों यातायात प्रभावित हुई. वहीं कई अपार्टमेंट के पार्किंग में भी पानी घुस जाने के कारण सोसाइटी के लोग भी परेशान हुए और प्रभावित हुए. इसी कड़ी में करोड़ों की लागत से बनाए जा रहे रांची रेलवे स्टेशन पर भी बारिश में रांची रेल मंडल प्रबंधन के दावों की पोल खोल कर रख दी. रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 की छत के ऊपर से पानी गिरने से यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्टेशन परिसर में जलजमाव के कारण भी यात्रियों को परेशानियां हुई है. बता दे की तीन फेज में रांची रेल मंडल की और से रांची रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है .
मूलभूत सुविधाओं पर नहीं है ध्यान
एक दिन पहले ही सांसद संजय सेठ और रांची के विधायक सीपी सिंह के साथ-साथ रेलवे के अधिकारियों ने रांची रेल मंडल में एक ब्रिज का उद्घाटन किया है. साथ ही उस दौरान कहा गया था कि इस रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है. लेकिन आज के बारिश के बाद रेलवे स्टेशन की जो स्थिति हुई है. इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस ओर ध्यान दिया ही नहीं जा रहा है. विकास कार्यों की गाथा गा रहे रेलवे के अधिकारी मुलभुत सुविधाओं की ओर भी ध्यान नही देते है.