रांची : रांची पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. एक बार फिर पुलिस ने सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में 4 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. 6 जुलाई को रात करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि चूना भट्टा चौक के पास स्थित मछली गली के एक मकान में ओडिशा से अवैध तरीके से गांजा लाकर रखा गया है. इसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में सुखदेवनगर थाना की पुलिस की टीम ने मछली गली में श्माम सुंदर शर्मा के मकान में किरायेदार के घर पर छापेमारी की. जहां चार गांजा तस्कर पकड़े गये. उनके पास से एक 10 पैकेट में 10 किलो गांजा बरामद हुआ. गिरफ्तार अभियुक्तों में दो बिहार के और दो रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.