रांची: कोलकाता नोट कांड में आरोपी झारखंड के तीन विधायक डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को कलकत्ता हाईकोर्ट से कुछ शर्तों के साथ जमानत मिल गयी है. इसके साथ ही कोलकाता में रहने की इनकी बाध्यता अब खत्म हो गयी.
अब तीनों विधायक सड़क मार्ग से होते हुए कोलकाता से रांची पहुंचे. बुंडू में जोरदार स्वागत किया गया है. संभावना है कि तीनों विधायक आज झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में भाग ले सकते हैं.