रांची : जिले में 20 थानेदार बदल दिये गये, वहीं इंस्पेक्टर स्तर के चार पुलिस अधिकारियों को भी नई जगह पोस्टिंग दी गई है। पुलिस इंस्पेक्टर सपन महथा रातू के नये थानेदार होंगे। वहीं इंस्पेक्टर अरुण कुमार बेड़ो अंचल के नये सर्किल इंस्पेक्टर होंगे। अरुण पहले जगन्नाथपुर के ट्रैफिक थानेदार थे। सपन महथा पहले पुलिस लाइन में थे। लालपुर के ट्रैफिक थानेदार जार्ज मुर्मू को रांची पुलिस लाइन भेज दिया गया। वहीं इंस्पेक्टर अहमद अली लालपुर के नये ट्रैफिक थानेदार होंगे।
सब इंस्पेक्टर अभय कुमार पिठौरिया के नये थानेदार बनाये गये हैं। दारोगा सुमीत कुमार सिंह मेसरा ओपी के नये थानेदार होंगे। वहीं मेसरा ओपी के थानेदार विपुल कुमार ओझा को पुलिस लाइन बुला लिया गया है। वहीं तुपादाना ओपी में तैनात सब इंस्पेक्टर सुकुमार हेम्ब्रम लापुंग के नये थानेदार होंगे। कोतवाली थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश रवि सिकिदिरी के नये थानेदार होंगे। रांची कालेज टीओपी में के प्रभारी कृष्णा कुमार ठाकुरगांव के नये प्रभारी होंगे।
यहां देखें पूरी लिस्ट.…