मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म एनिमल को लेकर चर्चा में हैं. उनकी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट भी है और उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल करेगी. इस बीच रणबीर कपूर ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे उनके फैन्स उदास हैं. लेकिन उनके फैसले की वजह जानकर काफी खुश भी हैं फैन्स रणबीर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हाल ही में रणबीर कपूर ने फैन्स के साथ जूम पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो जल्दी ही 6 महीने का ब्रेक लेंगे और इस दौरान वो बेटी राहा के साथ वक्त बिताएंगे. रणबीर ने ये भी बताया कि आलिया भट्ट इस वक्त जिगरा की शूटिंग में व्यस्त रहेंगी तो ऐसे में वही राहा के साथ घर पर वक्त बिताएंगे. रणबीर ने ये भी साफ कर दिया है कि एनिमल के बाद उन्होंने किसी भी फिल्म पर मुहर नहीं लगाई है.
रणबीर कपूर ने कहा कि वो 5-6 महीने तक घर पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब राहा का जन्म हुआ था तब वो एनिमल की शूटिंग में व्यस्त थे और उस वक्त उसे टाइम नहीं दे पाए. रणबीर ने ये भी बताया कि वो पेटरनिटी लीव लेना चाहते थे और अब सही वक्त है क्योंकि अब राहा एक्सप्रेसिव हो गई है. रणबीर कहते हैं राहा अब घुटनों के बल चलने लगी है वो बहुत प्यार दे रही है और पा और मां जैसे शब्द बोलने की कोशिश कर रही है. ये उसके पास रहने के लिए सबसे अच्छा वक्त है और मेरे लिए ये हमेशा खूबसूरत रहेगा.
रणबीर ने बताया कि आलिया, वसन बाला की फिल्म जिगरा की शूटिंग में बिजी रहेगी तो राहा का पूरा टाइम सिर्फ मेरा होगा. रणबीर ने ये भी कहा कि राहा के पहले बर्थडे पर वो जल्दी ही उसके दोस्तों और परिवार के सदस्यों के लिए पार्टी देंगे. इस दौरान रणबीर ने ब्रह्मास्त्र 2 पर भी बात की और कहा, पिछले ही हफ्ते अयान ने मुझे फिल्म सुनाई है, जो पहले पार्ट से भी 10 गुना बढ़ी है. फिल्म का आइडिया, उसके किरदार फिलहाल वो वॉर 2 पर काम कर रहा है और जैसे ही वो चौर 2 का शूट खत्म करेगा तो शायद अगले साल के आखिर या फिर 2025 की शुरुआत में हम इस पर काम शुरू करेंगे.
Road Accident : बिहार के गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर…
SEEMA KHANDELWAL : झारखंड का गुमला जिला, जो आदिवासी बहुल और पिछड़ा इलाका होने के…
Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने चैंपियंस…
रांची : झारखंड के रांची से बड़ी खबर आ रही है, जहां रेलवे ने चक्रधरपुर…
हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले से सनसनीखेज खबर आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों…
Massive Fire in Bike Stand : बिजली के तार से गिरी चिंगारी और लग गई…
This website uses cookies.