रांची : कांग्रेस में शामिल होने के बाद रामटहल चौधरी शनिवार को रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. रामटहल चौधरी ने कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा सम्मान मिला है. पहले भी पार्टी ने उन्हें हजारीबाग से उम्मीदवारी का आफर दिया था. लेकिन समय कम होने की वजह से नहीं जा पाया था. इस बार कांग्रेस के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे. लोकसभा चुनाव में दावेदारी पर उन्होंने कहा कि पार्टी का फैसला जो होगा वह मानेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के लोग जो भी कहे आने वाले चुनावों में परिणाम से सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा.

ओबीसी में गया संदेश

झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने से ओबीसी समाज के बीच एक अच्छा संदेश गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में लगभग 13 से 16 प्रतिशत ओबीसी वर्ग के लोग रहते हैं. रामटहल चौधरी इस समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं. सीट शेयरिंग के सवाल पर बंधु तिर्की ने कहा कि आने वाले एक से दो दिनों के अंदर सारी स्थितियां स्पष्ट हो जाएगी. रामटहल चौधरी के रांची लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय पार्टी नेतृत्व लेगा.

इसे भी पढ़ें: आचार संहिता उल्लंघन मामले में लालू यादव की बेटी मीसा भारती को राहत, कोर्ट ने दी जमानत

 

Share.
Exit mobile version