रांचीः सियासी अखाड़े में सुबोधकांत सहाय को अब तक पांच बार पटकनी दे चुकें भाजपा के पुराने, कद्दावर और नेता राम टहल चौधरी एकबार फिर छक्का लगाने की मूड में दिख रहे हैं. बता दें कि राम टहल चौधरीके जेडीयू मे शामिल होने की अटकलें सामने या रही हैं. हालांकि, वो फिलहाल कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं. “जोहार लाइव” से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कुछ भी नहीं. बातचीत चल रही है. कुछ दिन बाद ही तस्वीर साफ होगी. ये सब बातें अभी चर्चा में है. जब उनसे पूछा गया कि क्या रांची से छक्का लगाने पर विचार कर रहे हैं? इस पर रामटहल चौधरी ने कहा कि सबकी रायशुमारी के बाद ही होगा.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ हो चुकी है एक दौर की बात
हालांकि, रामटहल चौधरी फिलहाल कुछ भी कहने से साफ इंकार कर रहे हैं. लेकिन इस बात की चर्चा जोरों पर है कि बिहार के सीएम और जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार से इस बाबत उनकी मुलाकात हुई है, और यदि सब कुछ सही रहा तो रामटहल चौधरी एक बार फिर से रांची की जनता का सेवा करने से पीछे नहीं रहेंगे. दरअसल, उनका इशारा इंडिया गठबंधन को लेकर है. उनका मानना है कि अभी तक इंडिया गठबंधन के अन्दर सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. लेकिन यदि गठबंधन के अन्दर यह सीट जदयू के खाते में आती है तो पार्टी श्री चौधरी पर दांव खेलेगी.
ये भी पढ़ें: जल जमाव और खराब सड़क की समस्या को लेकर विधायक ने किया क्षेत्र का भ्रमण, दिए दिशा निर्देश
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.