हजारीबाग : झारखंड आंदोलनकारी दिवंगत टेकलाल महतो के बड़े पुत्र और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव राम प्रकाश भाई पटेल का साल 2023 के पहले दिन एक जनवरी को अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया. मार्च 2022 में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था और नाजुक स्थिति में उन्हें रांची से दिल्ली ले जाया गया था. लंबे दिनों से उनका इलाज अपोलो अस्पताल दिल्ली में चल रहा था. अचानक यह दुखद खबर आई. राम प्रकाश भाई पटेल मांडू विधानसभा सीट पर झामुमो की टिकट से दो बार चुनाव लड़ें थे. गिरिडीह संसदीय सीट पर 2005 में टेकलाल महतो के सांसद बनने के बाद रामप्रकाश भाई पटेल को मांडू सीट पर झामुमो ने अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन जदयू प्रत्याशी खीरू महतो ने उन्हें पराजित कर दिया था. फिर 2019 में झामुमो ने उन्हें उम्मीदवार बनाया और उसमें उन्हें पराजय हाथ लगी.
राम प्रकाश मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल के बड़े भाई थे. दिल्ली में इलाज के दौरान उनकी पत्नी गीता मेहता, बड़े पुत्र गौरभ पटेल और छोटे पुत्र सौरव पटेल दिल्ली में ही मौजूद थे. इस दुख सुनकर हजारीबाग और खासकर उनके पैतृक प्रखंड विष्णुगढ़ के लोगों में शोक की लहर छा गई. बनासो में वह दादा दौलत महतो टीचर्स ट्रेनिंग कालेज और विष्णुगढ़ में इंटर कालेज के डायरेक्टर भी थे. मांडू विधानसभा के लोग भी उनके निधन की खबर से व्यथित हैं. विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और अन्य संगठन के लोगों ने उनके असामयिक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है.