धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले की तिसरा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां कुइयां कोलियरी की जीरो सीम खदान में हथियारों से लैस अपराधियों ने धावा बोलकर चार खनिकों को बंधक बना लिया और खदान से 100 मीटर केबल काटकर चोरी कर ली. इस घटना में चोरी की गई केबल की कीमत लगभग 50,000 रुपये से अधिक बताई जा रही है. घटना के बाद कोलियरी प्रबंधन ने तिसरा पुलिस को सूचित किया, और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कुइयां कोलियरी के अभियंता ने बताया कि वे तिसरा थाना में शिकायत दर्ज कराएंगे. बताया गया कि रात्रि पाली के दौरान एक दर्जन से अधिक अपराधी खदान में घुसे और ड्यूटी पर तैनात हाजिरी बाबू, सुरक्षा गार्ड और अन्य कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद अपराधियों ने खदान में जाकर चार पिलर केबल काट लिया और फरार हो गए. घटना की जानकारी रात में ही कोलियरी अभियंता को दी गई.
वहीं, तिसरा थाना क्षेत्र के कुइयां मोड़ में दो ज्वेलरी दुकानों में चोरी की वारदात भी सामने आई. चोरों ने शनिवार रात को दुकान का शटर तोड़कर एक लाख रुपये से अधिक की चोरी की. भक्ति ज्वेलर्स के संचालक उदय गोस्वामी ने बताया कि उनके दुकान में चांदी के सामान की चोरी हुई है, जबकि मां पिंकी ज्वेलर्स के विकास कुमार ने बताया कि उनकी दुकान से चांदी के गहनों की चोरी हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और घटना स्थल का निरीक्षण किया.
झरिया में मानव कटा हुआ पैर और नरमुंड मिलने से मचा हड़कंप
वहीं, झरिया थाना क्षेत्र के कोयरीबांध मैदान में पिछले मंगलवार को एक कटा हुआ पैर मिलने के बाद रविवार को उसी स्थान पर नरमुंड पाया गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने नरमुंड को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां किसी व्यक्ति की हत्या कर उसके शव के अंगों को फेंका गया है. पुलिस ने पैर को डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया था और अब नरमुंड की भी जांच की जा रही है. इस मामले में और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
Also Read : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा आज से शुरू, महिला समूहों में उमंग, सुरक्षा में 500 जवान तैनात