रांची: राम भक्तों के संघर्ष के 500 वर्षो के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है. इस शुभ अवसर पर रांची में रामोत्सव मनाया जाएगा. इसी के तहत सोमवार को एक आमंत्रण शोभायात्रा निकाली जा रही है. जो इंद्रपुरी शिव मंदिर से पुरे धूमधाम से आकर्षक जीवित झाँकी, सुप्रसिद्ध तासा पार्टी, ढ़ोल, कतरास के साथ निकल कर मेट्रो गली होते हुए, रातू रोड, रानी सती मंदिर रोड, पहाड़ी मार्ग से बनो मंजिल रोड, गाड़ीखाना, कार्ट सराय रोड, जेजे रोड, शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचेगी. फिर शहीद चौक होते हुए, पुस्तक पथ, गांधी चौक, अपर बाजार, महावीर चौक, प्यादा टोली होते हुए किशोर यादव चौक तक जाएगी.
इसके बाद 21 जनवरी को भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुधन, हनुमान सहित राम परिवार की पुष्पक विमान के प्रारूप वाली शोभायात्रा इंद्रपुरी शिव मंदिर निकाली जाएगी. साथ ही ढोल-ताशे, सुप्रसिद्ध भजन गायकों के द्वारा राम भजन की गंगा प्रस्तुत करते हुए निकलेगी. जो मेट्रो गली, रातू रोड, रानी सती मंदिर रोड, पहाड़ी मंदिर, बानो मंज़िल रोड, गाड़ी खाना, कट सराय रोड, जेजे रोड, शहीद चौक होते हुए मेंन रोड चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के प्रांगण में पहुंचेगी. अयोध्या धाम का सुसजित प्रांगण में श्री राम दरबार का मंचन एवं सुप्रसिद्ध भजन गायिका स्वाति मिश्रा एवं अन्य भजन गायकों द्वारा भव्य भजन का कार्यक्रम संपन्न होगा.