रांची: विश्व हिंदू परिषद् प्रांत टोली की बैठक,प्रांत कार्यालय, शक्ति आश्रम, हरमू रोड, किशोरगंज चौक, रांची में प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से धर्मरक्षा निधि समर्पण अभियान, रामोत्सव कार्यक्रम की पूर्ण योजना एवं आगामी कार्यक्रम के संदर्भ में चर्चा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि झारखंड प्रांत के सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर पर 11000 स्थानों में रामोत्सव का कार्यक्रम किया जाएगा. हर पंचायत में कम से कम चार स्थानों पर रामोत्सव मनाने की योजना बनाई गई. प्रांत संगठन मंत्री ने बताया कि झारखंड प्रांत में 9 अप्रैल वर्ष प्रतिपदा से 24 अप्रैल श्री हनुमान जन्मोत्सव तक रामोत्सव कार्यक्रम किया जाएगा.
ये रहे उपस्थित
बैठक में मुख्य रुप से क्षेत्र सहमंत्री डॉ बिरेंद्र साहू, प्रांत उपाध्यक्ष गंगा यादव, प्रांत उपाध्यक्ष सुभाष नेत्रगाँवाकर,प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत सहमंत्री मनोज पोद्दार, प्रांत सहमंत्री रंगनाथ महतो, प्रांत बजरंग दल संयोजक दीपक ठाकुर, मातृशक्ति प्रमुख दीपारानी कुंज, प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख अरविंद सिंह सह प्रमुख प्रिंस अजमानी, प्रांत समाजिक समरसता प्रमुख कृष्ण कुमार झा, प्रांत कोषाध्यक्ष मदन बागड़िया,प्रांत सत्संग प्रमुख रंजन सिन्हा, परियोजना सहप्रमुख रेणु अग्रवाल, प्रांत प्रचार प्रसार सहप्रमुख प्रकाश रंजन प्रांत धर्म प्रसार सहप्रमुख सच्चिदानंद सहित प्रांत विभाग एवं जिला के दायित्वान कार्यकर्ता इस बैठक में उपस्थित रहे.