बोकारो : जिला भी पूरी तरह से राममय नजर आया. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का असर यहां खूब जोर शोर से दिखा. बेरमो के कांग्रेस विधायक अनुप सिंह दिन भर भक्ति अनुष्ठान कर पूजा में सपरिवार सम्मिलित रहे. जगह-जगह भव्य जुलूस और वीर महावीर के झंडे लहराते हुए दिखाई पड़े. मानो पूरा आकाश ही केसरिया रंग से पट गया हो. रामभक्तों के बीच ऐसी दीवानगी और जोश -जूनून नजर आया जैसे रामनवमी गर्मी के मौसम की बजाय सर्दी में ही आ गई हो.
शाम में भी दीपक की रोशनी से मुहल्ला और शहर जगमग होकर निहाल हो गया. एक ही दिन अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का उमंग ऐसा उमड़ा जैसे दिवाली और रामनवामी साथ -साथ मनाया गया हो. वहीं, ढोरी स्टाफ क्वार्टर में बेरमो विधायक के द्वारा रात्रि को भक्ति जागरण का आयोजन करवाया गया. जहाँ कलाकारों ने अपने भजन और गीत के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं को भक्ति रस में झूमने पर विवश कर दिया. भक्ति जागरण के पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया और लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया.