अयोध्या : रामलला के लिए वस्त्र तैयार करने के लिए ‘दो धागे श्री राम के लिए’ अभियान का आगाज पुणे से हो चुका है. बता दें कि यह अभियान कुल 13 दिन चलेगा. हजारों लोग रामलला के लिए वस्त्र तैयार करने के लिए हथकरघे पर बुनाई कर रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र और पुणे के हेरिटेज हैंडवीविंग रिवाइवल चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से ये कराया जा रहा है, जोकि 10 दिसंबर से शुरू हुआ था. अभियान की आयोजक अनघा घैसास ने रामलाल के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में लोगों के बढ़चढ़कर मिले साथ के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि अगले 13 दिनों में करीब 10 लाख लोगों ने भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है. उन्होंने हथकरघा की कला को बढ़ावा देते हुए इस काम में नागरिकों को शामिल करने के अभियान के दोहरे उद्देश्य पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए गणित और धैर्य की आवश्यकता होती है. हथकरघा को इंजीनियरिंग जैसे कौशल की आवश्यकता होती है.
केंद्रीय मंत्री ने भी भाग लिया
घैसास ने बताया कि रामलला के लिए वस्त्र मुख्य रूप से रेशम से तैयार किए जाएंगे और चांदी की जरी से सजाए जाएंगे. इस अभियान को बल उस समय मिला, जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और राम मंदिर ट्रस्ट से गोविंद देव गिरि महाराज ने दौरा किया.दोनों ने हथकरघा गतिविधियों में भाग लिया.
इसे भी पढ़ें: रेरा के आदेश की उड़ाई धज्जियां, प्रोजेक्ट अटैच किए जाने के बावजूद फ्लैट की डील कर रहा राज बिल्डटेक