अयोध्या: महाराष्ट्र की जनता की ओर से शिवसेना ने श्रीराम जन्म भूमि तीर्थक्षेत्र न्यास को 11 करोड़ की चेक भेंट किया. महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत, सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने 11 करोड़ की दान राशि, न्यास के महामंत्री चंपत राय को किया भेंट. इस दौरान ट्रस्ट के न्यासी डॉ. अनिल मिश्रा और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
वहीं अयोध्या में बने रहे राम मंदिर की सिक्योरिटी में 25 हजार जवान तैनात किए गए हैं. मंदिर के अंदर की सुरक्षा स्पेशल STF टीम के पास होगी. मंदिर के आस-पास फिदाईन हमले को रोकने के लिए क्रैश रेटेड बोलार्ड लगाए जा रहे हैं. मंदिर के आस-पास का एरिया CCTV से लैस होगा. इतना ही नहीं, सरयू नदी में स्नाइपर भी तैनात किए जाएंगे. बता दें कि मंदिर की सिक्योरिटी को 2 जोन में बांटा गया है. रेड और येलो. रेड जोन में राम मंदिर को रखा गया है.
जामा मस्जिद में भी जलेगा दीप
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ी खबर भी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन जामा मस्जिद में भी दीप जलेगा. इसके अलावा दिल्ली के निजामुद्दीन औलिया दरगाह में भी दीप प्रवजालित किया जाएगा.