धनबाद : जिले के गोविंदपुर क्षेत्र में ऊपर बाजार दुर्गा मंदिर के प्रांगण में नौ दिनो से चल रहे रामकथा के अंतिम दिन लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों की इस आस्था को सीधे तौर पर अयोध्या राम मन्दिर से जोड़कर देखा जा रहा. इस अद्भुत रामकथा में सभी ने कला की प्रस्तुति दी. जिस पर राम का किरदार निभाने वाले का कहना है कि किस तरह आज के लोग अपने कर्तव्य से विमुक्त हो रहे हैं. संभवत इस कथा के साथ लोगों की मानसिकता भी बदलेगी की अपने परिवार माता-पिता भाई बहन से किस तरह से एक साथ प्रेम पूर्वक रहना चाहिए. इनका कहना है कि कभी किसी से बैर नहीं करना चाहिए स्नेह और प्यार किसी को भी बदल सकता है.
इसके बाद से गोविंदपुरवासियों का उत्साह देखने को मिला की आगामी 22 तारीख को राम मंदिर के उद्घाटन में काफी संख्या में लोग पहुंच कर अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन समारोह का शोभा बढ़ाएंगे.
इसे भी पढ़ें: कौन थे सांता क्लॉज, लाल कपड़े से क्या है कनेक्शन, जानने के लिए पढ़ें