रांची: झारखंड की एक और बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल से राज्य का नाम रोशन किया है. भुरकुंडा निवासी तीरंदाज तमन्ना वर्मा ने 70 मीटर रिकर्व फॉर्मेट में तीरंदाजी करते हुए सीनियर नेशनल झारखंड टीम के लिए क्वालीफाई कर लिया है. रांची के होटवार स्थित शूटिंग रेंज में 1 और 2 दिसंबर को आयोजित सीनियर नेशनल झारखंड टीम के ट्रायल्स में तमन्ना वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1323 अंक हासिल किए और दूसरे स्थान पर रहीं. इस प्रतियोगिता में ओलंपिक खिलाड़ी अंकिता भगत ने 1335 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि कोमोलिका बारी ने 1314 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया.
इस ट्रायल के माध्यम से तमन्ना वर्मा ने झारखंड के शीर्ष चार खिलाड़ियों में जगह बनाई है, जो आगामी 15 से 20 दिसंबर तक जमशेदपुर में होनेवाले नेशनल लेवल चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. तमन्ना वर्मा इस प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं, जो उनकी क्षमता और भविष्य की संभावनाओं को लेकर उम्मीदों का एक नया आसमान खोलता है.