भुरकुंडा । भुरकुंडा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने फिर एक बार दहशत फैलाने का प्रयास किया 24 घंटे के अंदर पतरातू प्रखंड के दो साइडों में अपराधियों ने गोली चलाकर प्रशासन को चुनौती दे डाली है।इसी कड़ी में सौंदा बी साइडिंग में अज्ञात अपराधियो ने हथियार चमका कर लोग दहशत में फैला दी।जानकारी केअनुसार बुधवार को लगभग दिन के 12 बजे सोंदा बी साइडिंग में काले रंग के पल्सर बाइक में सवार नकाबपोश दोअज्ञात अपराधी पहुँचे। अपराधियों ने मोबाइल क्रशर के पास पहुंचकर हथियार को चमकाया अपराधियों ने वहां उपस्थित सीसीएल कर्मियों से मोबाइल क्रशर के मालिक4 के बारे में पूछा ताछ किया ।सीसीएल कर्मियों ने कहां की मोबाइल क्रेशर का मालिक यहां नहीं रहता है हम लोग सीसीएल के कर्मचारी हैं। उसके बाद नकाबपोश अपराधी ने मोबाइल क्रशर का मुआयना कर वापस आकर सीसीएल कर्मियों को चेतावनी दी कहा कि मोबाइल क्रशर के मालिक को मुलाकात करने के लिए कह देना नहीं तो अगली बार प्राइवेट और सरकारी नहीं पहचानेंगे।ये कहते हुए ज्यो ही हवाई फायरिंग करने के लिये पिस्टल चलाया तो मिस फायर हो गया औऱ एक5 जिंदा कारतूस जमीन में गिर गया।मिस फायर होते देख अपराधी भाग खड़े हुए। घटना के बाद भुरकुंडा पुलिस घटनास्थल पहुँची और उपस्थित लोगों से पूछताछ किया।
मौके पर थाना प्रभारी बलवंत दुबे,एएसआई कुंदन राव, एन के सिंह
24 घंटे के अंदर दो साइडिंग में अपराधियों ने धावा बोला।
मंगलवार को दिन 12बजे आठ बाइक में सवार 16 अपराधी पीवीयूएनएल के रेलवे ट्रेकिंग का काम कर रहे हरदेव कंस्ट्रक्शन में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली फायरिंग कर लोगो को दहशत में कर दिया वही ठीक 12 बजे ही बुधवार को सौंदा बी साइडिंग में दो अपराधी पहुँच फायरिंग करने का प्रयास किया। जिससे लोगो मे दाहशत फैल गया।
2016 से एसएसईपी कंपनी सौंदा बी साइडिंग में कर रही काम
भुरकुंडा बी साइडिंग में शशि स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड को 2016 से कोयला क्रशिंग का काम दिया गया है । बलकुदरा आउटसोर्सिंग के कोयले को करसिंग के लिये विषय तौर पर स्थापित किया गया है।जिसमें 24 घंटे में 5000 टन कोयले को क्रासिंग करना है।
क्रासर कंपनी से पहले भी लेवी की मांग होते रही है
सोंदा बी साइडिंग में काम कर रही कंपनी शशि स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हिमांशु तिवारी से 2020 में भी लेवी की मांग को लेकर कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना हुई थी जिसे लेकर कोयला क्रशिंग का काम 15 दिनों तक बाधित रहा था।
सीसी फुटेज खंगाले गए : घटना के बाद भुरकुंडा पुलिस मौके वारदात में पहुंचकर घटना की जानकारी ली क्रिश्चियन में लगे सीसी टीवी के फुटेज को भुरकुंडा थाना प्रभारी बलवंत दुबे एवं एसआई कुंदन राव ने सीसी फुटेज को खंगाला। जिसमें पाया गया कि अपराधी मिस फायरिंग होने की वजह से भाग गया। अपराधियों की पहचान नही हो पाई। थाना प्रभारी बलवंत दुबे ने कहा कि जल्द ही दशहत फैलाने वाले अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा।