Joharlive Team
रामगढ़। जिला से गुजरने वाली हजारीबाग-रांची फोरलेन सड़क पर स्थित कोठार चौक के समीप तेज रफ्तार स्काॅर्पियो ने ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में स्कॉर्पियो पर सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है।
एनएच 33 पर स्थित कोठार के समीप हुए हादसा की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस और एनएचएआई की रेस्क्यू टीम एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंची। स्काॅर्पियो में सवार चार लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायल दो लोगों की प्राथमिक उपचार कर रिम्स भेज दिया।
पटना से चार दोस्त अपने घर रांची जा रहे थे। इसी दौरान कोठार चौक के समीप होटल रॉबिन के पास ट्रेलर खड़ी थी, जिसमें स्कॉर्पियो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कांके निवासी बैजू यादव और पिठोरिया निवासी मो शमीम की मौत हो गई है। वहीं कांके के ही रहने वाले प्रदीप जायसवाल और कटहल मोड़ के रहने वाले नंदकिशोर सिंह गंभीर रूप से घायल हैं।