रामगढ़ः दो नाबालिग की नदी में डूबने से मौत हो गयी है. रामगढ़ थाना क्षेत्र के अरगड्डा में ये घटना हुई है. घटना के बाद अरगड्डा क्षेत्र में शोक व्याप्त है. पूरे मामले को लेकर रामगढ़ पुलिस कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है. दोनों लड़कियां बोकारो जिला की रहने वाली थीं और अपने रिश्तेदार के यहां अरगड्डा आई थीं.
जानकारी के अनुसार अरगड्डा स्थित दामोदर नदी में नहाने के लिए चचेरी बहनें मनीषा कुमारी (14 वर्ष) और छोटी कुमारी (13 वर्ष) गयी थीं. नदी में नहाने के दौरान दोनों बहनें गहरे पानी में डूबने लगीं. उनको डूबता देख उनके साथ गयी पांच वर्षीय अंकिता चीखने-चिल्लाने लगी. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और दोनों बच्चियों को कड़ी मशक्कत के बाद नदी के गहरे पानी से निकाला गया. ग्रामीण दोनों को तत्काल नई सराय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मनीषा कुमारी और छोटी कुमारी बारीग्राम संडे बाजार गांधीनगर जिला बोकारो की रहने वाली थीं, दोनों बच्ची अपने जीजा बबलू कोल के पास आई थीं.
इस पूरे मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली कि दो नाबालिग बच्चियां नदी में डूब गई हैं और उन्हें नई सराय अस्पताल लाया गया है. पूरे मामले की पड़ताल की गई तो दोनों बच्ची नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने के कारण डूब गई थीं और उनकी मृत्यु हो गई है. बच्चियों के माता पिता द्वारा थाना में लिखित आवेदन भी दिया गया है कि नदी में नहाने के दौरान हादसा हुआ और उनकी बच्चियों की मृत्यु पानी में डूबने से हो गई है.