रामगढ़। रामगढ़ जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़-पतरातू मार्ग पर सोमवार की शाम ट्रक और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कार पर सवार चार अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन सब की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
इस मामले की पुष्टि करते हुए पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि बरकाकाना ओपी क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश हो रही थी। इसी दौरान टाटा (709 जेएच 01 बीसी 7774) और वैगनआर कार (जेएच 01 बीवी 2113) के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान कार में कुछ लोग फंस गए थे। स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने उन सभी को बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। अभी तक सिर्फ यही पता चल पाया है कि कार पर सवार लोग पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्नपुर सीमेंट फैक्ट्री के आसपास के रहने वाले हैं। उन लोगों के नाम का पता नहीं चल सका है।