रामगढ़: रामगढ पुलिस ने ट्रैक्टर चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर तीन ट्रैक्टर बरामद किया गया है. आरोपी करीब छः महीने से ट्रेक्टर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. ये लोग रामगढ़, हजारीबाग से चोरी के ट्रेक्टर कोडरमा में बेचते थे. गिरफ्तार आरोपियों में रामगढ़ जिले के कुज्जू ओपी क्षेत्र निवासी राजा मल्हार उर्फ कैलाश मल्हार, नगदा मल्हार, मांडू का रहने वाले शनिचरवा मल्होरिया और हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र का रहने वाला पिंटू मल्हार शामिल है.
हजारीबाग के सिंदुर में छिपकर रह रहे थे अपराधी
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर तीन ट्रैक्टर, कांड में रैकी करने में उपयोग करने वाला बाईक और मोबाइल बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक ये लोग माण्डू थाना, वेस्ट बोकारो ओपी, कुज्जू ओपी, बरकाकाना ओपी एवं रामगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. विभिन्न थानों में दर्ज चोरी के मामले को लेकर रामगढ़ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हजारीबाग के कोर्रा थाना स्थित सिंदुर में रह रहे ट्रैक्टर चोर गिरोह के चारों सद्स्यों को गिरफ्तार कर लिया.
चंदवारा में बेचते थे चोरी के ट्रैक्टर
चारों आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पिछले छः माह से गिरोह के सरगना राजा मल्हार उर्फ कैलाश मल्हार के साथ मिलकर सभी लोग रामगढ़ एवं हजारीबाग जिला के विभिन्न थानों से ट्रैक्टर चोरी कर कोडरमा जिला के चन्दवारा थाना क्षेत्र में बेचते थे. आरोपी के निशानदेही पर कोडरमा के चन्दवारा थाना स्थित अशोक यादव, रंजीत यादव और विक्की सिंह के पास से एक-एक ट्रैक्टर बरामद किया गया. गिरोह में कई अन्य लोगो के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.