रामगढ़। पतरातू थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी के मोबाइल और लैपटॉप भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार पिछले दिनों पतरातू थाना क्षेत्र के पीटीपीएस कॉलोनी स्थित सरकारी क्वार्टर से तीन मोबाइल और एक लैपटॉप चोरी की सूचना दी गई थी। जिसके बाद टेक्निकल टीम की सहायता से छापेमारी कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार छापेमारी कर मोबाइल चोर गिरोह के राहुल साव उर्फ भुतनी को पकड़ लिया गया है। पूछताछ के दौरान अपराधि ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों के पास से चोरी की 9 मोबाइल एक लेपटोप को बरामद किया गया। चोरी की मोबाइल बेचने में मदद कर रही एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।