JoharLive Team

रामगढ़ । लोगों का दुख दूर करने के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिला प्रशासन गांव तक पहुंच गया है। बुधवार को डीसी संदीप सिंह के नेतृत्व में मांडू प्रखंड के बड़गांव में जनता दरबार लगाया गया। इस दरबार में उन्होंने लोगों की समस्या सुनी। सबसे अधिक शिकायतें प्रधानमंत्री आवास योजना और वृद्धा पेंशन को लेकर सामने आई। उन्होंने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी समस्या को दूर करने का निर्देश दिया। बड़गांव पंचायत के अलावा वेस्ट बोकारो एरिया के कई गांवों के लोग इस जनता दरबार में पहुंचे और डीसी से न्याय की गुहार लगाई। यहां दर्जनों मामले जमीन से जुड़े हुए भी आए। इसको लेकर डीसी ने मांडू अंचलाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मांडू अंचल में वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल आपूर्ति योजना से अधिकांश लोगों को जोड़ने के लिए डीसी ने आदेश जारी किया। इसके अलावा सभी कर्मचारियों को पंचायत भवन में ग्रामीणों की मूल समस्या जैसे भू राजस्व की वसूली, रजिस्टर टू को अद्यतन करने, जमीन की नापी हेतु दिए गए आवेदनों का निष्पादन करने के लिए डीसी ने कहा। इस मौके पर डीडीसी संजय सिन्हा, डीपीआरओ रजनी रेजिना इंदवार, एसडीओ अनंत कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Share.
Exit mobile version