Joharlive Team

रामगढ़ ।  डीसी ऑफिस के कर्मचारी को ऑनलाइन जूता खरीदना काफी महंगा पड़ गया। जूता दिखा कर साइबर क्राइम करने वाले लोगों ने उनके अकाउंट से 100000 उड़ा लिए। इस पूरे मामले को लेकर कर्मचारी रवि प्रकाश गुरुवार को रामगढ़ थाने पहुंचे और पैसा वापस दिलाने की गुहार लगाई है। 
यह पूरा मामला फेसबुक पर क्लब फैक्ट्री नामक ऑनलाइन साइट से जुड़ा हुआ है। डीसी ऑफिस के निर्वाचन शाखा में हेल्प डेस्क पर पदस्थापित रवि प्रकाश ने क्लब फैक्ट्री ऑनलाइन साइट पर एक एडीडास कंपनी का जूता पसंद किया था। उस जूते की कीमत 599 थी। क्लब फैक्ट्री ने जूते की डिलीवरी उनके घर की। लेकिन जो साइज उन लोगों ने भेजा वह गड़बड़ था। 
इसके बाद रवि प्रकाश ने उस जूते को वापस कराने के लिए ऑनलाइन साइट के कॉल सेंटर से संपर्क किया। कॉल सेंटर से नंबर कटते ही उन्हें 8388826443 नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनके नंबर पर एक मैसेज जाएगा, जिसे वे सेम नंबर पर फॉरवर्ड कर दें। 24 घंटे के अंदर उनका जूता वापस कर दिया जाएगा। जूता तो वापस नहीं हुआ, लेकिन उनके दो बैंक अकाउंट से 7 ट्रांजैक्शन में 94556 रुपए जरूर गायब हो गए। इस पूरे मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी विद्या शंकर ने प्राथमिकी दर्ज की है। 

Share.
Exit mobile version