रामगढ़ । रामगढ़ जिले में विधानसभा का चुनाव 12 दिसंबर को होने वाला है। इस मुद्दे को लेकर बुधवार को एसपी प्रभात कुमार ने अपराध समीक्षा बैठक में विशेष निर्देश जिले के तमाम थाना प्रभारियों को दिया। उन्होंने कहा कि फ्लाइंग स्क्वाड टीम और स्टेटिक स्क्वार्ड टीम का गठन हो चुका है। सभी पदाधिकारी दंडाधिकारी के साथ भ्रमण भी कर रहे हैं। इस टीम का मुख्य उद्देश्य चुनाव के दौरान लगभग सभी गाड़ियों की जांच करना है। कोई भी वाहन अगर संदिग्ध प्रतीत होता है तो उसकी जांच अति आवश्यक है। इसके अलावा एसपी ने लंबित मामलों की समीक्षा भी की। सभी थानों को लंबित पड़े मामले का निष्पादन शीघ्र करने को कहा। इसके अलावा रामगढ़ एसडीपीओ को सुपरविजन रिपोर्ट अति शीघ्र सौंपने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि चुनाव को लेकर असामाजिक तत्व और नक्सली संगठन भी सक्रिय हो गए हैं। उनके निशाने पर चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशी भी हैं। इसके अलावा व्यवसाई वर्ग को भी वसूली के लिए टारगेट किया जा रहा है। इस विषय पर विशेष तौर पर बनी टीम को कार्रवाई करनी है।

एसपी ने कहा कि पतरातू एसडीपीओ को विशेष तौर पर अलर्ट रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि बरकाकाना से लेकर पतरातू तक कुछ असामाजिक तत्वों की सक्रियता देखी जा रही है। उसके खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाना है। साथ ही वारंटियों की सूची बनाकर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश भी दिया। बैठक में रामगढ़ एसडीपीओ अनुज उरांव, पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो, डीएसपी हेडक्वार्टर प्रकाश सोए, रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार, यातायात थाना प्रभारी राजेश कुमार, गोला थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद , रजरप्पा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू, महिला थाना प्रभारी मिंजराही बिरुआ, बासल ओपी प्रभारी राजे कुमारी कुजुर, भुरकुंडा थाना प्रभारी रघुनंदन सिंह, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर विद्याशंकर सहित जिले के तमाम थानों के प्रभारी मौजूद थे।

Share.
Exit mobile version