Joharlive Team
रामगढ़। जिले में शराब माफिया अवैध शराब सप्लाई करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। कभी वीआईपी गाड़ी में शराब का कार्टून भेजा जा रहा है, तो कभी ट्रकों में खाद्य सामग्री की आड़ में अवैध तरीके से शराब बिहार राज्य भेजा रहा है। अब शराब माफियाओं ने ड्रिंकिंग वाटर की आड़ में अवैध शराब की सप्लाई शुरू कर दी है। रामगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को इस बात का खुलासा किया। शुक्रवार की आले सुबह रामगढ़ थाना पुलिस ने रांची -हजारीबाग फोरलेन सड़क पर रोबिन होटल के पास ड्रिंकिंग वॉटर की सप्लाई कर रहे पिकअप वैन में 200 पेटी देसी शराब जब्त किया है।
इस संबंध में रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी कर रहे शराब माफियाओं के द्वारा पुलिस से बचने के लिए ड्रिंकिंग वाटर कंपनी अल्पाइन और ज्योति जल के पिकअप वैन को पकड़ा। माफियाओं ने पुलिस से बचने के लिए दारू की पेटियों को पानी की पेटी से ढक दिया था। एसपी ने बताया कि जैसे ही इस बात की सूचना मिली, तत्काल रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापेमारी शुरू की गई। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने पिकअप (जेएच02एटी 7984) को रोबिन होटल के पास रुकवाया। जांच शुरू की तो देखा कि देसी शराब की कंपनी कैप्टन के 180 कार्टून पानी की आड़ में छुपा कर ले जाए जा रहे थे।
रामगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि गाड़ी मालिक रामगढ़ थाना क्षेत्र के जारा टोला निवासी रमेश प्रसाद सहित चार अज्ञात शराब माफियाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। इन सभी लोगों की मिलीभगत से यह शराब रांची से मंगाई जा रही थी। इसे सीमावर्ती इलाकों में खपाने की योजना थी।