Joharlive Team
रामगढ़ । उपायुक्त संदिप सिंह की अध्यक्षता में डीएमएफटी, विकास शाखा एवं सी एस आर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। शनिवार को बैठक के दौरान रामगढ़ जिले में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें डीसी ने अनेक निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि पूरे रामगढ़ जिले में अब स्मार्ट क्लासेज के द्वारा बच्चों को शिक्षा दिया जाना है। जिसके लिए जिले में कुल 100 स्मार्ट क्लास तैयार किये जायेंगे। जिन विद्यालयों में यह सुविधा होगी उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। इसके अलावे मॉडल आंगनबाड़ी की 100 नई बिल्डिंग तैयार की जाएगी। सीसीएल क्षेत्र में करीब 150 मॉडल आंगनबाड़ी तैयार किया जाना है। डीसी ने कहा कि सभी विद्यालयों में शौचालय की भी उचित व्यवस्था किया जाएगा। सीएसआर के तहत सभी सरकारी अस्पतालों में शौचालय की व्यवस्था होगी। वहां पुराने शौचालय की मरम्मत की जाएगी। डीसी ने निर्देश देते हुए कहा कि क्यूब बॉक्स का उपयोग भी किया जाए। साथ मे डीसी ने अस्पतालों में मौजूद सामग्रियों एवं कार्य करने वाले कर्मियों का भी जायजा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की परेशानी हो या सामग्री की कमी हो तो उसकी सूचना उपलब्ध कराई जाए। ताकि उस कमी को पूरा किया जा सके एवं आम लोगो की कठिनाइयों का समाधान किया जा सके।