Joharlive Team

रामगढ़। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है। रामगढ़ जिला प्रशासन और पुलिस कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। लोगों को लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील बार-बार डीसी, एसपी और प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी कर रहे हैं। लेकिन रामगढ़ जिला के शहरी क्षेत्र के लोग लॉकडाउन के दौरान भी सुबह-सुबह घरों से निकलने से बाज नहीं आ रहे।

एक तरफ रांची जिला है, तो दूसरी तरफ बोकारो। तीसरे छोर पर हजारीबाग जिला है। अभी रांची और बोकारो जिले में एक ही दिन में कोविड-19 के 9 मरीजों की पुष्टि हुई, तो इन दोनों जिलों से जुड़े सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हालांकि जिला प्रशासन हजारीबाग से जुड़े सीमा पर भी पूरी नजर रख रहा है। डीसी संदीप सिंह ने दूसरे जिले से जुड़े हुए सीमा पर पूरी चौकसी बरतने का आदेश दिया है। इधर एसपी प्रभात कुमार ने भी बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों को हर गाड़ियों की जांच करने का निर्देश दिया है।

एसडीपीओ अनुज उरांव रामगढ़ थाना के इंस्पेक्टर विद्याशंकर पुलिस के जवानों के साथ सुबह से ही सुभाष चौक पर जांच अभियान शुरू किया और बेवजह घरों से निकलकर बाइक पर सड़क पर घूमने वाले करीब 100 लोगों को पकड़ा और सजा के रूप में घंटों बीच सड़क पर ही बैठा कर रखा।

उन्होंने कहा कि अनावश्यक तौर पर किसी भी व्यक्ति को रामगढ़ जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि जो गाड़ियां गैस सिलेंडर, खाद्य सामग्री या सब्जियां लेकर आ रही हैं, सिर्फ उन्हीं को प्रवेश दिया जा रहा है। लेकिन इन गाड़ियों में भी सिर्फ एक ड्राइवर और एक खलासी को अनुमति है। उन दोनों को भी मास्क पहनना अनिवार्य है। अगर कोई ड्राइवर है ऐसा नहीं करता है तो उसे रामगढ़ जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। रामगढ़ और बोकारो जिले की सीमा पर सुबह से ही पुलिस ने सभी गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी है। कुछ गाड़ियां जिन्हें प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पास दिया गया है, उन्हें भी पूरी सुरक्षा के साथ ही सड़क पर निकलने को कहा जा रहा है।

Share.
Exit mobile version