रामगढ़ः एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के खिलाफ रामगढ़ थाना में उनकी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने मारपीट घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. पूरे मामले में रामगढ़ पुलिस गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आवेदन मिलने के बाद वर्षा श्रीवास्तव की मेडिकल जांच कराई गयी. सूत्रों के अनुसार उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है.
रामगढ़ थाना में रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. रामगढ़ थाना में थाना प्रभारी रोहित कुमार ने किशोर कुमार रजक के खिलाफ कांड संख्या 16/2022 u/s 341/323/325/308/498 (a) IPC के तहत मामला दर्ज करते हुए इन्वेस्टिगेशन का जिम्मा रामगढ़ थाना के एएसआई मालती कुमारी को दिया है.
यहां बता दें कि इससे पहले भी रामगढ़ में एसडीपीओ किशोर कुमार रजक तत्कालीन प्रशिक्षु डीएसपी के तौर पर रामगढ़ जिला में 2018 में कार्यरत थे. उस दौरान भी पत्नी ने महिला थाना में और पति ने रामगढ़ थाना में एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.