JoharLive Team
रामगढ़ । ननकाना साहिब (पाकिस्तान) में सिख समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर मंगलवार को रामगढ़ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के द्वारा मेन रोड स्थित गुरुद्वारा परिसर से प्रतिवाद मार्च निकाला गया। यह शहर के सुभाष चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुआ।
सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने रामगढ़ एसडीओ कार्यालय में कार्यपालक दंडाधिकारी डांगोर कोड़ाह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें लिखा गया है कि पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब के पवित्र दरबार साहिब में कुछ हुड़दंगियों द्वारा भारी पथराव किया गया। साथ ही उग्र नारे लगाए गये। जिससे कि वहां अफरातफरी एवं भय का माहौल पैदा हो गया। पाकिस्तान सरकार ने वहां के सिख समुदाय द्वारा शनिवार को निकाले जाने वाले नगर कीर्तन की भी अनुमति नहीं दी। इस घटना से पाकिस्तान में रहने वाला सिख समुदाय अपने आप को पूर्ण रूप से असुरक्षित महसूस कर रहा है। इन अप्रिय घटनाओं पर दुनिया भर का सिख समुदाय भारत सहित अन्य देशों के पाकिस्तानी दूतावासों पर उग्र प्रदर्शन कर रहा है। सिख समुदाय द्वारा पाकिस्तान सरकार से उपद्रवियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग करते हुए ननकाना साहिब में दोबारा ऐसी घटना नहीं होने देने की मांग की गयी है। साथ ही पेशावर में सिख युवक परमिंदर सिंह के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की गयी है। प्रतिवाद मार्च में गुरुद्वारा प्रधान रमिंदर सिंह गांधी, महासचिव जगजीत सिंह सोनी, परमजीत सिंह सैनी, रविंद्र सिंह छाबड़ा, दलजिंदर सिंह, परमिंदर सिंह जस्सल, कुलवंत सिंह मारवा, मनजीत सिंह, जसविंदर सिंह, नरेंद्र सिंह चमन, हरजीत सिंह छाबड़ा, मनी सिंह, गुरविंदर सिंह कालरा, रघुवीर सिंह, राजेंद्र सिंह जस्सल, डीएस अरोड़ा, तेजिंदर पाल सिंह, दलजीत सिंह, अजब सिंह, राजेंद्र सिंह सलूजा, मंगू सैनी, सीटू सलूजा, इकबाल सिंह छाबड़ा, इंद्रपाल सिंह सैनी, प्रदीप सिंह, रंनजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, धनंजय कुमार पुटूस, इकबाल सिंह छाबड़ा, दलजीत सिंह अरोड़ा, अमरजीत सिंह, बलविंदर कौर, विमला जस्सल, कमलप्रीत कौर छाबड़ा, सुरेंद्र कौर, रंजू अरोड़ा, सुरेंद्र कौर गांधी, रूमी छाबड़ा, सुरेंद्र कौर चमन, राज कौर, सुदेश कौर सहित अनेक लोग शामिल थे।