रामगढ : रामगढ़ प्रेस क्लब के चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई है. चुनाव 28 जुलाई को होगा, जबकि 15 से 17 जुलाई तक प्रत्याशियों का नामांकन होगा. चुनाव समिति ने यह जानकारी दी. चुनाव समिति के अध्यक्ष सह मुख्य चुनाव अधिकारी आनंद अग्रवाल, सहायक चुनाव अधिकारी सीताराम, सदस्य ऋषि महतो, हरखनाथ महतो, प्रणव मुखर्जी, रामजी और अखौरी विपिन बिहारी को चुनाव संचालन का जिम्मा दिया गया है. नामांकन पत्रो की जांच 17 जुलाई को होगी. नामांकन पत्र की वापसी 18 जुलाई को और प्रत्याशी सूची का प्रकाशन 18 जुलाई को होगा. मतदान 28 जुलाई को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक होगा और उसी दिन मतगणना होगी और रिजल्ट आयेगा.