रामगढ़: पुलिस अधीक्षक रामगढ़ डॉ विमल कुमार के निर्देश पर रामगढ़ जिला के विभिन्न थाना/ओपी क्षेत्र में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया. साथ ही अपराध पर लगाम लगाने, होली पर्व के अवसर पर शहर के अंदर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर अपील की गई. साथ ही होली पर्व के अवसर पर आम जनता से शांति, आपसी भाईचारा एवं धार्मिक सौहार्द के साथ होली पर्व मनाने की अपील की गयी.
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने आम लोगों को एक संदेश जारी कर बताया कि रामगढ़ पुलिस 24 धंटे आपकी सुरक्षा एवं सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगी. रामगढ़ के सभी असामाजिक तत्वों के विशेष निगरानी रखी गई है. किसी भी प्रकार के सूचना रामगढ़ पुलिस नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 9262998529 या डायल 100 पर संपर्क स्थापित कर उपलब्ध कराए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें:तेनुघाट में होली मिलन समारोह का आयोजन, विधायक लंबोदर और मुखिया नीलम हुई शामिल
ये भी पढ़ें:खाता फ्रिज मामले में भानु प्रताप शाही ने दी खुली चुनौती, दस्तावेज के साथ बहस करे कांग्रेस
ये भी पढ़ें:जमशेदपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, SSP ने दिया हुड़दंगियों पर खास नजर रखने का निर्देश