रामगढ : रामगढ़ पुलिस ने नशा के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. कुज्जू ओपी क्षेत्र के मुरपा के पास से पुलिस ने 22 बोरा में लगभग 491.65 किलो गांजा जप्त किया. वहीं एक तस्कर को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. नशा तस्करों के द्वारा रांची की ओर से एक लाल रंग का छोटा ट्रक गाडी सं० UP-78BT-9360 में गांजा लोड कर हजारीबाग की ओर जाने वाला है. एसपी ने एसडीपीओ रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुज्जू ओपी अंतर्गत मुरपा के पास रामगढ़ से हजारीबाग जाने वाले एनएच पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस को देख ट्रक चालक भागने लगा तो छापामारी दल वाहन को खदेड़कर पकड़ा.

पलामू का रहने वाला है ट्रक चालक

चालक का नाम तुलसी यादव है और वह पलामू का रहने वाला है. पूछताछ करने पर उसने बताया कि उक्त वाहन पर अवैध गांजा का परिवहन कर रहा था. एसडीपीओ ने ट्रक के डाला में जांच की तो अलग-अलग रंग के कुल 22 बोरा बरामद हुआ. 22 बोरा का वजन करने पर कुल वजन 491.65 किलो गांजा मिला. काण्ड में शामिल अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध माण्डू (कुज्जू) थाना अंतर्गत मामला दर्ज किया गया. इस छापामारी दल में सुरेश लिंडा, दिगम्बर पाण्डेय, रौशन कुमार, मनिष कुमार, सशस्त्र बल कुज्जू ओपी व एसडीपीओ के अंगरक्षक शामिल थे.

Share.
Exit mobile version