रामगढ़: चरका पत्थर टोंगरी निवासी मनोज भुइयां की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. जिसमें अवैध संबंध में हत्या की बात सामने आ रही है. पुलिस ने इसमें कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज गिया है.
पतरातू एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 21 अप्रैल रात करीब 8:00 बजे पतरातू के हफूवा के चरका पत्थर डोंगरी निवासी मनोज भुइयां की अज्ञात नकाबपोश के द्वारा धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया. इस सूचना के बाद पुलिस ने मनोज भुइयां को जख्मी हालत में सीएचसी पतरातू में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया.
इलाज के क्रम में मनोज भुइयां की मृत्यु रिम्स में हो गई. इस पूरे मामले में अज्ञात हत्यारे पर मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान पता चला कि हत्यारा रामकिशुन भोक्ता से मनोज की पत्नी का नाजायज संबंध था. जिसकी जानकारी मनोज भुइयां को हो जाने के बाद वो अपनी पत्नी को गाली गलौज मारपीट करने लगा था. इसी बात को लेकर मनोज भुइयां की पत्नी और उसके प्रेमी रामकिशोर भोक्ता ने मिलकर मनोज भुइयां की हत्या धारदार हथियार से कर दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनोज भुइयां की पत्नी और उसके प्रेमी रामकिशुन भोक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.