रामगढ़: पुलिस अधीक्षक रामगढ़ डॉ बिमल कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि पतरातू थाना क्षेत्र के ग्राम कुरबीज निवासी घुरन गोप अपने घर में अवैध शराब की बिक्री बहुत ही बड़े स्तर पर करता है. इस पर एक्शन लेते हुए रामगढ़ एसपी ने अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पतरातू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. गठित टीम के द्वारा ग्राम कुरबीज, पतरातू में सतत् रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के क्रम में घुरन गोप, कुरबीज मण्डाटाँड,पतरातू, रामगढ़ के घर से भारी मात्रा में अवैध रूप से बिक्री करने के लिए भण्डारण कर रखे अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया.
बरामद अंग्रेजी शराब के संबंध में घुरन गोप से वैध कागजात का मांग किया गया लेकिन घुरन गोप के द्वारा अंग्रेजी शराब के संबंध में कोई कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की बिक्री करने व भण्डारण कर रखने के आरोप में अभियुक्त घुरन गोप को गिरफ्तार किया गया. घुरन गोप पर एक्साइज एक्ट अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: पटना जंक्शन के पास होटल में लगी आग, फंसे लोगों को किया जा रहा रेस्क्यू