रामगढ़। झारखंड पुलिस के जवान ने साहस का परिचय देते हुए अपनी जान पर खेलकर दामोदर नदी में डूब रही एक युवती को बचाया। सोमवार को आरक्षी 104 सुधीर सिंह ने देखा कि दामोदर नदी में एक युवती डूब रही है।
जवान ने पानी में छलांग लगाई और युवती को डूबने से बचा लिया। जवान के इस साहसिक कार्य की जिले के एसपी ने सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं पांच हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर सुधीर सिंह को सम्माीनित किया।