• हजारीबाग और धनबाद छापे जा रहे थे नकली नोट

JoharLive Team

रामगढ़ l नकली नोटों की छपाई के मामले में रामगढ़ पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी प्रभात कुमार की टीम शनिवार से ही धनबाद और हजारीबाग के साथ बिहार के गया जिले में भी छापेमारी कर रही है। पुलिस को धनबाद से नोट छापने वाली मशीन, लैपटॉप, पेपर, इंक और प्रिंटर बरामद किया है। यह सारी छापेमारी धनबाद निवासी आयुष वर्मा के निशानदेही पर की गई है। इसके अलावा पुलिस ने दो अन्य नकली नोट छापने वाले अपराधियों को पकड़ा है। हालांकि उनके नामों का खुलासा एसपी ने नहीं किया है। पुलिस ने धनबाद और हजारीबाग से लगभग 50,000 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। इनमें 2000 और 500 के अलावा 100 के भी नोट हैं। पुलिस ने 100 के कुछ ऐसे भी नोट बरामद किए हैं, जो सिर्फ एक तरफ ही छपे थे। नकली नोटों को बिहार और झारखंड में छाप कर दूसरे प्रदेशों में भी भेजा जाता था। रामगढ़ ने बताया कि अभी भी कई स्थानों पर छापेमारी जारी है।

Share.
Exit mobile version