रामगढ़ । पुलिस ने एक बार फिर शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मांडू थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब से लदी एक पिकअप वैन को जब्त किया है। पुलिस वैन के चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मांडू थाना के एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह सफलता हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि मांडू थाना प्रभारी नवीन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था। इसके बाद क्षेत्र में बलसगरा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर वाहन चेकिंग शुरू किया गया। चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की पिकअप वैन को रोका गया। चेकिंग करने पर उसमें अवैध शराब लदी थी। वाहन को जब्त कर चालक अजनेश कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि अजनेश वैशाली जिला, बिहार का रहना वाला है। उसने पुलिस को बताया कि शराब की तस्करी एक सिंडिकेट के तहत होती है। उसने बताया कि वैशाली जिले के दोयम गांव के रहने वाले सुबोध कुमार और बोकारो जिले निवासी बबलू कुमार के द्वारा इस तस्करी को अंजाम दिया जाता था।