रामगढ़। पुलिस ने रांची जिले में सक्रिय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। रांची से चोरी की गई बाइक को रामगढ़ जिले के ग्रामीण इलाकों में बेचने का धंधा किया जा रहा था। इस मामले की जानकारी मंगलवार को रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है।
उन्होंने बताया कि रांची जिले के भीड़भाड़ वाले इलाके से चोरी की गई बाइक को रामगढ़ के पतरातू व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेचा जाता था। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब 3 जुलाई को वाहन जांच अभियान के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो चोरों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपितों में रांची जिले के बुड़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत ईचापीढ़ी निवासी शोएब मलिक और पतरातू के टेरपा गांव निवासी शिव शंकर कुमार प्रजापति शामिल थे।
पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने यह भी बताया कि वे लोग टेरपा गांव के ही शिवम कुमार साहू और आनंद कुमार के साथ मिलकर 5 और बाइक चोरी की है, जिसे उनके घरों में छुपा कर रखा गया है। पुलिस ने छापेमारी की तो आनंद और शिवम कुमार साहू को भी गिरफ्तार किया। उनके पास से 5 हीरो पैशन प्रो बाइक और एक हीरो होंडा सीडी डीलक्स बरामद किया गया।