Joharlive Team
रामगढ़ : थाना परिसर में थाना प्रभारी विद्या शंकर ने प्रेस वार्ता किया। प्रेस वार्ता में विद्या शंकर ने पत्रकारों को बताया कि रामगढ़ थाना कांड संख्या 61/2020, 14.02.2020 धारा 379 भा.द.वि. के अनुसंधान एवं छापामारी के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर कांड में संलिप्त एक व्यक्ति को नईसराय मोड के पास पकड़कर पूछताछ किया गया। पूछताछ के क्रम में पकड़ायें व्यक्ति ने अपना नाम सुरज कुमार ठाकुर (22) पिता तीरथ ठाकुर सा. हेसला (मनुआ टोला) थाना गिद्दी जिला हजारीबाग बताते हुए, बताया कि विहार फाउंड्री एंड कास्टिंग लि. मरार से 11 जनवरी को मोटर साइकिल नंबर जेएच 02वाई 9988 एवं 13 फरवरी को बाइक संख्या जेएच 2 एए 7656 को मास्टर चाभी के माध्यम से चोरी करने की बात स्वीकार किया। पकडे गये व्यक्ति के निशानदेही पर कांड में चोरी गई मोटरसाइकिल नंबर जेएच 2 एए 7656 को उनके घर हेसला से तथा पूर्व में चोरी किये गये मोटर साइकिल नंबर जेएच 02वाई 9988 को चपरी मोड (बेगामोड) स्थित सुरेश बेदिया के गैरेज से बरामद कर जब्त किया गया तथा सुरेश बेदिया (34) पिता स्व. बनवरी बेदिया सा. चपरी थाना गिद्दी जिला हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों घटनाओं में अपनी अपनी संलिप्ता स्वीकार किये है। उन्होंने आगे बताया कि कांड में हिरो स्पलेण्डर प्लस नं जेएच 2 एए 7656, मोटर साईकिल नं जेएच 02वाई 9988, कांड में मास्टर चाभी, एक जियो कम्पनी का मोबाइल बरामद किया गया है। छापेमारी दल में पु.नि. विद्या शंकर थाना प्रभारी, परि पु.अ.नि. सोनु कुमार, परि पु.अ.नि. सौरभी कुमार, पु.अ.नि. विनय कुमार ठाकुर रामगढ़ थाना, रिजर्व गार्ड एवं पैंथर मोबाईल के पूलिस कर्मी शामिल थे।