रामगढ़: जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र से चोरी हुई दो मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी पुलिस द्वारा बयान जारी कर दिया गया है. रामगढ़ जिला के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के टाटा हॉस्पिटल के निकट से एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल और मुकुंदबेड़ा स्थित क्वार्टर से एक ग्लैमर मोटरसाइकिल की चोरी पिछले दिनों हुई थी. इस संबंध में वेस्ट बोकारो मांडू में प्राथमिक की दर्ज की गई थी. इसपर रामगढ़ एसपी डॉ विमल कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने और मोटरसाइकिल बरामद करने के लिए एक टीम का गठन किया. पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने मोटरसाइकिल बरामद करने के लिए लगातार छापेमारी शुरू की.

इस बीच एसपी डॉ विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली और उनके बताए जाने के बाद 24 वर्षीय सुभाष कुमार यादव पिता वासुदेव यादव मयूरहंड चतरा के रहने वाले को गिरफ्तार किया गया. वर्तमान में सुभाष यादव वेस्ट बोकारो मांडू में ही रहा करता था. पुलिस द्वारा गिरफ्तार सुभाष यादव से लगातार पूछताछ किए जाने के बाद उसने चोरी में संलिप्त होने की बात स्वीकार कर ली. अभियुक्त के बताए स्थान पर छापेमारी कर चोरी गए. दोनों बाइक को बरामद कर लिया. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार सुभाष यादव को जेल भेज दिया है. बताया गया कि छापेमारी में रामगढ़ पुलिस ने स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल नंबर जेएच02इ0132 और ग्लैमर मोटरसाइकिल नंबर जेएच21के5238 को बरामद कर लिया है. छापेमारी दल में पुलिस अधिकारी सदानंद कुमार, संजय बेदिया, रंजीत कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें: रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के साथ उप प्रशासक ने की बैठक, मताधिकार का प्रयोग करने के लिए किया जागरूक

Share.
Exit mobile version