Joharlive Team
रामगढ़ : रजरप्पा थाना क्षेत्र के इचातु जोड़ा तालाब के समीप मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक से मज़दूरी करने रामगढ़ जा रहे एक 43 वर्षीय व्यक्ति को अपनी चपेट में लेलिया। जिस से उक्त दिहाड़ी मजदूर प्रियातु निवासी जाबिर नसारी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद नाबालिग ट्रैक्टर चालक अनूप कुमार व ट्रैक्टर मालिक संिचदर महतो उर्फ सच्ची ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सड़क को अवरुद्ध कर घण्टों ललकी घाटी मारनगमार्चा पथ को इचातु विद्यालय के पास जाम कर दिया। इधर सूचना पाकर दुलमी बीडीओ विजय मिश्रा व थाना प्रभारी रोशन कुमार कांग्रेस के युवा नेता सह समाज सेवी सुधीर मंगलेश अरुण दीवान मेहताब राही मौके पर पहुंचे और पंचनामा कर शव को अपने कब्जे में कर अन्तेयपरिक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार प्रति दिन की भांति आज भी प्रियातु निवासी जाबिर नसारी अपने हीरो होंडा बाइक संख्या जे एच 0 2 वी 6041 से रामगढ़ मज़दूरी करने जा रहा था। इसी क्रम में इचातु जोड़ा तालाब के समीप सड़क किनारे रुक कर अपने एक साथी मज़दूर की प्रतीक्षा कर रहा था।तभी इचातु मोड़ की ओर से तेज़ गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने पीछे से जोरदार टक्कर मारते दी। टक्कर लगते ही उक्त व्यक्ति गिर पड़ा। इस बीच ट्रैक्टर ने मज़दूर को बुरी तरह कुचल दिया। जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बीडीओ ने दी 5 हज़ार की सहायता राशि : दुलमी बीडीओ विजय मिश्रा ने मृतक की पत्नी महजबिना खातून को तत्काल पांच हज़ार की सहायता राशि दी। बीडीओ ने बताया कि मृतक जाबिर अंसारी की पत्नी को विधवा पेंशन और और एक पीएम आवास स्वीकृत किया जाएगा।