रामगढ़ : गोला थाना क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जांगी की छत में लगे 11000 वोल्ट तार के संपर्क में आने से रोला गांव निवासी सेंटरिंग मिस्त्री सुमंत कुमार (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया गया कि उक्त विद्यालय में किचन निर्माण कार्य कराया जा रहा था. छत में सेंटरिंग करने के दौरान वह 11000 वोल्ट तार के संपर्क में आ गया. आनन-फानन में अन्य मजदूरों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर, घटना के बाद गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी मृतक के घर पहुंचे. यहां उन्होंने घटना पर दुख जताया. साथ ही परिजनों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. सांसद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पहुंचकर निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को लापरवाही बरतने के लिए फटकार लगाई. साथ ही उचित मुआवजा देने का निर्देश दिया. मौके पर गोला प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सांडिल्य, अंचलाधिकारी समरेश भंडारी, थाना प्रभारी हरिपद टुडू, जलेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.