JoharLive Team
रामगढ़ । देश में सीएए को लेकर जहां एक ओर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं गुरुवार को इसके समर्थन में रामगढ़ जिले में भव्य जुलूस निकाला गया। जन जागरण मंच के बैनर तले आयोजित इस जुलूस में सभी पार्टियों के नेता शामिल हुए।
जुलूस में शामिल लोगों ने सीएए का समर्थन करते हुए कहा कि इसे लेकर कुछ पार्टियां लोगों में भ्रम फैला रही हैं।
इस भ्रम में फंसकर देशवासी अपने ही देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जन जागरण मंच इस जुलूस के माध्यम से लोगों के बीच यह संदेश देना चाहता है कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में प्रताड़ित हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय के लोगों को भारत नागरिकता देकर उन्हें मान-सम्मान दिया जाएगा। भारतीय मुसलमानों को यह कहकर डराया जा रहा है कि उन्हें भारत से निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
लेकिन मुसलमान भाइयों को इससे डरने की जरूरत नहीं है। वे पूरी तरीके से भारतीय हैं और उन्हें इससे कोई नुकसान नहीं है। वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत में गलत तरीके से आए लोगों को चिन्हित कर उन्हें उनके देश भेजा जाएगा या उन्हें शरणार्थी कैंप में रखा जाएगा। इससे भारतीय मुसलमानों का भी फायदा है क्योंकि दूसरे देश से आए लोग उनके हक का हनन कर रहे हैं।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, भाजपा नेता रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, संजय सिंह, रविंद्र शर्मा, धनंजय कुमार पुटूस, रंजीत सिन्हा, वरुण सिंह, राजेश ठाकुर, छोटू वर्मा, रंजन कुमार सिंह उर्फ छोटन सिंह, नीरज सिंह, नीरज मंडल, धर्मेंद्र साहू, अर्चना महतो, मधु गुप्ता सहित कई लोग शामिल थे।