रामगढ़ः आपदा प्रबंधन की बैठक में सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लिया. सरकार के इस आदेश के बाद आज से रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ आम भक्तों के लिए खोल दिया गया है. जिससे आम लोगों के साथ-साथ पुजारियों में काफी खुशी है.

रजरप्पा मंदिर खुलने से श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. मंदिर प्रबंधन और प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां कर ली गई हैं. सरकार द्वारा दिये गये गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराने के लिये जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. रजरप्पा में पूरे देशभर से श्रद्धालु माँ छिन्नमस्तिका के दर्शन को पहुंचते हैं. ऐसे में यहां भीड़ भी अधिक होती है. लेकिन सरकार ने मंदिर खोले जाने को लेकर गाइडलाइंस भी निर्धारित कर दी है. जिसका पूरी तरह पालन हो सके, इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है.

रामगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त सहित तमाम जिले के आला अधिकारियों ने मंदिर में मंदिर न्यास समिति के साथ बैठक कर कैसे आदेश का अनुपालन हो इसका निर्णय लिया. रजरप्पा मंदिर न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा ने कहा कि इस आदेश के लिये सबसे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई. उन्होंने सही समय पर निर्णय लिया है, ताकि लोग दुर्गा पूजा में आसानी के साथ भगवती के दर्शन कर सके.

मंदिर खुलने के बाद भीड़ को काबू रखने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होती है. ऐसे में जिला पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने कहा कि रजरप्पा में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. जिससे लोगों को कतार में लगकर दर्शन में आसानी हो.

Share.
Exit mobile version