JoharLive Team
- बस स्टैंड में अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया
रामगढ़। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी केके राजहंस ने कहा कि जिंदगी फिल्म नहीं है, जहां दुबारा मौका मिलेगा। अगर आप नशे की हालत में सड़क पर गाड़ी चलाएंगे तो जिंदगी का कोई भरोसा नहीं। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक परेशानी यात्री वाहनों को लेकर होती है, आपाधापी में ओवरटेक का ध्यान नहीं रखते हैं। यहां तक कि भीड़भाड़ वाले इलाके में भी गाड़ी खड़ी कर यात्रियों को बिठाने लगते हैं। इससे दुर्घटना की संभावना 90 फीसदी बढ़ जाती है। यही वजह है कि आज लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिले में चुटूपालू घाटी हो या केजिया घाटी, यहां यातायात नियमों का पालन नहीं करने की वजह से ही लगभग हर दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इसके अलावा एनएच 33 पर कोठार पुल इन्हीं लापरवाही की वजह से अति संवेदनशील स्थान बन गया है। इस मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर प्रकाश सोय ने कहा कि सड़क पर हाईस्पीड में गाड़ी चलाने में मजा तो आता है लेकिन इस मज़ा का सजा पूरा परिवार भुगतता है। उन्होंने कहा कि बस चालक हों या ट्रक चालक, ट्रेकर या ऑटो चालक। सभी को निर्धारित गति सीमा का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही चौक-चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल को ध्यान में रखकर गाड़ी चलाना चाहिए। शराब पीकर गाड़ी चलाना काफी बड़ा अपराध है। इस मौके पर यातायात थाना प्रभारी राजेश कुमार ने भी बस चालकों, सह चालकों और एजेंटों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया।