रामगढ़। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे के निर्देश पर जिले में विभिन्न स्टेटिक सर्विलांस दल एवं फ्लाइंग स्क्वायड दल का गठन किया गया है।
इसी क्रम में गुरुवार रात को फ्लाइंग स्क्वायड दल ने रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी वाहन से एक लाख 48 हजार रुपये नकदी जब्त किया। जब्त राशि को संबंधित थाने में सुपुर्द कर इसकी सूचना जिले में गठित कैश रिलीज कमिटी को भेज दी गई है, जिसके उपरांत कमिटी द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।